भाजपा युवा मोर्चा बिल्हा मंडल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 20, 2021

 

भा.ज.पा. युवा मोर्चा बिल्हा मंडल नें चलाया हस्ताक्षर अभियान

बिलासपुर/बिल्हा। संजय मिश्रा

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


बिल्हा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) में लगातार हो रही त्रुटियों एवं अनियमिताओं  को लेकर भारतीय युवा जनता मोर्चा द्वारा प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है,

हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत आज भा.ज.पा. युवा मोर्चा बिल्हा मंडल द्वारा शनिचरी बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों नें हस्ताक्षर करके लोक सेवा आयोग में हो रही गड़बड़ी व घोटालों को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया, 

छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवाओं के हित में पीएससी संबंधी दस माँगों को लेकर आज प्रदेशव्यापी हस्ताछर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें आकर हस्ताक्षर करके अपना विरोध दर्ज करवा रहे है, अगर इसके बाद भी भूपेश सरकार इस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही नहीं करती है तो भा.ज.पा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर छात्रहित में आंदोलन करेंगे, बिल्हा विधानसभा मीडिया प्रभारी केतन वर्मा ने बताया कि सारे हस्ताक्षरो को इकट्ठा करके महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा जाएगा व उनसे इनसे इस मामले में कार्यवाही करने की माँग की जाएगी,

आज के हस्ताक्षर अभियान में बिल्हा मंडल महामंत्री छोटे लाल शर्मा जी, युवा मोर्चा महामंत्री इंद्रजीत क्षत्रिय जी, बिल्हा विधानसभा मीडिया प्रभारी केतन वर्मा, अश्वनी साहू, गौरीशंकर कश्यप, अमित कौशिक, परमेश्वर राजपूत, अनिकेत राजपूत, मनीष कौशिक, आशु कौशिक, विरेन्द्र प्रजापति, मोहन राजपूत, आगरदास मानिकपुरी, पप्पू लहरे, संदीप कौशिक, संदीप सलूजा, बादल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भा.ज.पा. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment