बहु ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 7, 2021

 

बहु ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


रतनगढ़। आए दिन समाचार की सुर्खियों में दुष्कर्म की घटनाएं छाई रहती हैं इन घटनाओं में कई मामले ऐसे होते हैं जो दिल को झकझोर कर रख देते हैं। अबोध बालिकाओं को भी जहां नहीं बख्शा जा रहा है। घर के बाहर बालिकाओं महिलाओं का निकलना किसी अनजाने खतरे से कम नहीं है । लेकिन अब परिवार की चारदीवारी के बीच भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं आए दिन रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं मन को विचलित कर देने वाली हैं । वही यह घटनाएं समाज में दूषित हो रही मानसिक स्थिति को भी बयां करती हैं । भारत जैसे देश में ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी होना सामाजिक विश्लेषकों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है । इसी क्रम में रतनगढ़ तहसील के एक गांव में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। ससुर ने 32 वर्षीय बहु के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार किया है। इस संबंध में एसपी कार्यालय से मिले परिवाद पर पुलिस ने ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता ने रिपोर्ट में लिखा है कि वह 24 फरवरी को पीहर से ससुराल आई थी। उस दिन ससुर उसके मकान में आया तथा उसके लड़के के साथ दूसरे कमरे में सो गया। वह घर के अन्य कमरे में सो रही थी। रात को ससुर ने अचानक उसके कमरे में प्रवेश कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तथा किसी को भी बता देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने शोर मचाया, तो परिवार के दो अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने ससुर की मदद करते हुए उसे वहां से फरार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साभार 

No comments:

Post a Comment