लपरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुआ हादसा
मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मल्हार। मल्हार बस स्टैंड के पास एक छोटा हाथी वाहन CG10 AJ 88 35आधा रोड मे खडा था जिसमे बैठा व्यक्ति ने आचानक गाडी का गेट खोल दिया जिससे पीछे से आ रहा मोटर सायकल क्रमांक CG10 AY8972 के चालक चंद्र प्रकाश टंडन पिता स्व. नंदलाल टंडन डगनिया निवासी उम्र 50 साल छोटा हाथी के गेट से टकरा कर रोड में आ गिरा और उसी समय मस्तूरी तरफ से आ रही एक टेलर वाहन क्रमांक CG10C7740 का चालक लपरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साईकिल चालक जो रोड पर पडा था उसके ऊपर चढा दिया। दोनो वाहनो के एक्सिडेंट होने से मोटर साईकिल चालक के सीर व शरीर में गंभीर चोट लगी है।जिसे आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
दोनोँ वाहनो के लपरवाही व उपेक्षापूर्वक वाहन चलाने से एक्सिडेंट हुआ है
मल्हार चौकी ने कार्यवाही करते हुए उक्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर करवाई कर रही है।





No comments:
Post a Comment