सचिव निलंबित, शासन को चूना लगाने एवं उच्चाधिकारियों को हल्के में लेने का खामियाजा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 13, 2021



 सचिव निलंबित, शासन को चूना लगाने एवं उच्चाधिकारियों को हल्के में लेने का खामियाजा

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बिलासपुर / उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी करने की बजाय लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव को जिला पंचायत के सीईओ ने निलंबित कर दिया है। सचिव पर शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता करने का भी आरोप है। जानकारी मिली है कि कोटा  क्षेत्र के  कलारतराई  ग्राम पंचायत के सचिव  बालादास बंजारे   को  उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी न करते करते पाए जाने के कारण  जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय कोटा निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में  बंजारे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते पात्रता होगी।

No comments:

Post a Comment