सरपंच पति ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, March 20, 2021

 

जब सरपंच और सचिव से घटिया निर्माण मनरेगा की जानकारी ली तो सरपंच ने पत्रकार पर जानलेवा कर गुंडागर्दी दिखाया जब यहां मनरेगा कार्य में गलत हाजरी भरा जा रहा है

उसमें अलग ही भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। यहां सरपंच सचिव मिलकर योजनाओं को पलीता लगाते नजर आते हैं।

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




बिलासपुर| ग्राम पंचायत गोडाडीह में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो में भारी भ्रष्टाचार किये जाने का मामला उजागर करने वाले पत्रकार पर भ्रष्टाचार की जांच करने आए टीम के सामने ही सरपंच पति, रोजगार सहायक सहित सरपंच के गुंडातत्वों ने पत्रकार को जातिगत अश्लील गाली गलौच करते हुए जानलेवा हमला कर दिया, इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है| पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने इस मामले दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही किये जाने का आशवासन पत्रकारों को दिया है वही जनपद पंचायत सीईओ ने गोडाडीह में मनरेगा कार्य में हुए गड़बड़ी की जांच करने पहुचे जांच टीम के सामने पत्रकार पर हमले की घटना की जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है|

No comments:

Post a Comment