जिला कांग्रेस प्रवक्ता शोसल मीडिया व शहर सचिव अजय काले ने होलिका दहन एवं रंग उत्सव की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।
बिलासपुर से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। अजय काले ने कहा, होली रंगो तथा हँसी-खुशी का त्योहार है. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है, इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाकर बधाईयां देते हैं। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है।
प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुये कहा कि, होलीका उत्सव की खुशियों में इस बात का विशेष ध्यान रखे की, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इससे बचाव के हर सावधानियों का ध्यान रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है एवं अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाए।



No comments:
Post a Comment