किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल कराएं कोरोना जांच : स्वास्थ्य विभाग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, March 18, 2021



 किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच कराएं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील : संक्रमण से बचने सभी आवश्यक सावधानी बरतें, 60 वर्ष से अधिक के नागरिक और 45-59 वर्ष के को-मोरबिडिटी वाले व्यक्ति जल्द टीका लगवाएं।


'हमसफर मित्र न्यूज' से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 





रायपुर 17 मार्च 2021। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड-19 के किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में पुनः वृद्धि देखी जा रही है। नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। विभाग ने सर्दी, खांसी, बुखार, छींक, गले में खराश या दर्द, स्वाद एवं सुगंध न आने जैसे लक्षण दिखाई देने पर खुद से दवाई लेने या डॉक्टर के पास जाने से पहले कोरोना जांच करवाने की अपील की है। देर से जांच कराने पर कोरोना का संक्रमण बढ़ जाता है। संक्रमण बढ़ने से मृत्यु भी संभावित है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार एवं इसके खतरे को देखते हुए मास्क के उपयोग के साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन अनिवार्य है। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहें या सेनिटाइज करें। किसी से भी मिलते समय दो गज की दूरी बनाएं रखें।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अनावश्यक रूप से जाने से बचें। स्वास्थ्य विभाग ने 60 साल से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु के को-मोरबिडिटी वाले व्यक्तियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर यथाशीघ्र टीका लगवा लेने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment