लोकापर्ण एव भूमिपूजन में कुसमी पहुचे- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
कुसमी को मिला 147.88 लाख रुपये की सौगात..
बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बेमेतरा। बेरला ब्लाक के ग्राम कुसमी के आयोजित लोकार्पण एवं भूमिनपुजन में मुख़्यआतिथ्य मान.ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा सहित श्री थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग.शामिल हुये..
सर्वप्रथम अतिथिगणों के द्वारा कुसमी में नवनिर्मित भगवान शंकर मंदिर पहुच दर्शन कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की......
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एव विधायक आशीष छाबड़ा के करकमलो से सुगम सड़क योजना अंर्तगत कुसमी बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.90 लाख,कुसमी बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.95 लाख,कुसमी स्कूल पहुच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख,शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 03 लाख रुपये,कबीर कुटी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 04 लाख,शासकीय पशु औषधालय भवन आंनदगाव पहुँच मार्ग 10.60 लाख,मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी पहुँच मार्ग सोरला पहुँच मार्ग 19.99 लाख,का फीता काट लोकार्पण किये
साथ मुड़परकला में आगनबाडी पहुच मार्ग 19.99 लाख,सहगाव / चेटूवा मार्ग में आगनबाड़ी पहुच मार्ग 19.99 लाख पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य 9.36 लाख रुपये का नारियल तोड़ भूमिनपुजन किये
इस अवसर पर
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है ग्राम कुसमी के लिए स्वर्णिम दिन ऐतिसाहिक दिन है प्रदेश के हमारे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कर कमलो से आज ग्राम कुसमी में 147.88 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़ा गाँव कुसमी है,विकास करने की बहुत सम्भावना है,पूर्व में भाजपा की सरकार थे,उनके विधायक थे लेकिन विकास के नाम मे केवल ग्राम कुसमी को ठगने का काम किया है,आप सभी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए विधायक बनाकर विधानसभा में भेजे है,आप सभी का चरण छूकर प्रणाग करता हु,विधायक बनने के बाद ग्राम कुसमी के विकास के लिए गृहमंत्री के आशीर्वाद से सुगम सड़क योजना अंतर्गत 20-,20 लाख रुपये की लागत से तीन रोड़ की स्वीकृती कराया आज बढ़िया रोड़ बकर तैयार है,माता शीतला मंदिर के समीप ज्योति कक्ष निर्माण कार्य हेतु 03 लाख रुपये की स्वीकृति विधायक निधि से किया था,ज्योति कक्ष भी बनकर तैयार है जिसका लोकापर्ण हम सभी मिलकर अभी किये है, प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एव गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के लिए कर्जमाफी,धान खरीदी,सुराजी गाँव,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,और गोधन न्याय योजना जैसे अनेक योजना लागू की जिससे गाँवो को निरन्तर शक्ति मिल रही है,इसके साथ ही साथ राज्य सरकार की नीतियों का उधोक और व्यापार जगत में भी सकारात्मक असर दिखा,पूरा देश कोरोना संकट के मंदी से प्रभावित था,जबकि छत्तीसगढ़ मंदी से अछूता रहा,मनरेगा जैसी योजना से बेरोजगारी की दर में कमी आई गोधन न्याय योजना तो प्रतीक है,की जिस तरह सरकार ने सर्वहारा के हक में एक साहसिक कदम उठाया है,गो
बर बेचकर भी धन कमाया जा सकता है,प्रदेश में मुख़्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने सबसे पहले काम किसी काकज मे हस्ताक्षर किये है,किसान साथियों के कर्जा माफी के काकज में हस्ताकक्षर किये है धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने वाला पूरा देश के किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नही दे रही है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे है,वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रही है,प्रदेश के यसस्वी मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख़्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिये स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, है,जिसका सीधा लाभ हमारे दाई- दिदी को मिलेगा,इस स्पेशल महिला मेडिकल मोबाईल क्लीनिक देश मे अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है,इस क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजो को हो निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी,दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टॉप तथा महिला डॉक्टर महिला लैब टेक्नीशियन एव महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे,आज इस क्लीनिक के शुरू हो जाने से महिला श्रमिको एव स्लम क्षेत्रो में निवासरत महिलाओं एव बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी, साथ ही...प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई है जिसका लाभ सीधा ग्रामीणों को हो रहा है,प्रदेश सरकार की बहुआयामी महत्वाकाक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के, अंर्तगत गोधन न्याय योजना से जिले के गौपालको किसानों ओएऔर ग्रामीणों के लिये सार्थक हो रही है,योजना का लाभ उठाकर किसान गौठानो में गोबर विक्रय कर रहे है साथ ही गुणवक्ता युक्त वर्मी कम्पोस्त खाद अपने खेतों में डालकर खेतो की उर्वकता शक्ति भी बढ़ाने की ओर अग्रसर है इस योजना से ग्रामीणों में काफी उत्साह है,बारी के माध्यम से साग सब्जी के उत्पादन के साथ ही स्व:सहायता समूहों की महिलाओं आजीविका सवर्धन विविध गतिविधियां करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद एव गोबर के लकड़ा व दिये तैयार करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम कुसमी में शिव मंदिर के समीप पचरी निर्माण कार्य हेतु विधायक निधि से 05 लाख रूपये देने की घोषणा की
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की परम्परा सदियों से चली आ रही है,जमीन से जुड़ी व मिट्टी की सुगन्ध और संस्कृति से सराबोर को बचाए रखना हमारी जवाबदारी है,बहुत प्यारा हमारे प्रदेश की संस्कृति में अपनत्व की भावना रहती है,उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सांस्कृतिक कला को सहेजने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।इस अवसर पर हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, कमल साहू,सरस्वती साहू,यशवन्त साहू,बोधन साहू,अविनाश साहू,बिरेन्द्र,भारत तिवारी,राजेश यादव,रमेश यादव,हरसेवक सिन्हा,मनीष टण्डन सहित बड़ी सँख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।



No comments:
Post a Comment