जंगली सुअर के हमले में घायल महिला को 112 ने पहुंचाया अस्पताल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, March 23, 2021

 


जंगली सुअर के हमले से घायल महिला को 112 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

कोरबा से बालकृष्ण रॉय सागर की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


कोरबा/ – बालको थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनगांव डोंगा घाट में एक महिला जो जंगल में बकरी चराने गयी थी की अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर घायल कर दिया जिससे महिला के पैर में गंभीर चोटें आयी है महिला किसी तरह घसीटते हुए पास की एक बंद झोपडी में पहुंच गयी रात भर परिजन महिला की तालाश करते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिली दूसरे दिन एक अन्य महिला लकड़ी काटने जंगल की और गयी थी इसी दौरान महिला ने झोपडी से रोने की आवाज सुनी महिला झोपडी में जाकर देखि तो एक महिला लहूलुहान दर्द से रो रही थी महिला ने तत्काल इसकी सुचना आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को दी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ने 112 को सुचना देकर मदद मांगी 112 की तत्काल मौके पर पहुंच गयी इस बिच ग्रामीणों ने महिला को खत में उठाकर मुख्य मार्ग तक लेकर आये फिर 112 की मदद से घायल महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया। 


No comments:

Post a Comment