महाशिवरात्रि 11 मार्च से 25 मार्च तक चल रहे मल्हार मेला का हुआ समापन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, March 26, 2021

 

महाशिवरात्रि 11 मार्च से 25 मार्च तक चल रहे मल्हार मेला का समापन

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



मल्हार। बिलासपुर जिले के नगर पंचायत मल्हार में महाशिवरात्रि का पर्व  धूम-धाम के साथ मनाया गया। शिवभक्तों ने विधि विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। साथ ही शिव मंदिर पर लगे मेले में जमकर खरीदारी की। 

महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के भगवान पातालेश्वर मंदिर पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया।

मल्हार नगर सहित विभिन्न इलाकों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया।  जहां भोले बाबा जी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भब्य मेले का आयोजन भी हुआ।सुबह से ही महिला तथा पुरुष कतारबद्ध होकर भगवान शंकर का विधि विधान से पूजन अर्चन किया।  परंपरागत तरीके से मेले का आयोजन किया गया।  मल्हार मेला पंद्रह दिन भी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में परंपरागत तथा उल्लास के वातावरण में मनाया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर पातालेश्वर  शिव मंदिर पर विशाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने जलेबी तथा चना चटपटी व सामानों का लुत्फ उठाया। महिलाओीं ने श्रंगार के सामानो की खूब खरीदारी की। जगह-जगह हर हर महादेव के उद्घघोष से पूरे क्षेत्र शिवमय हो गया ।

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैर्वत ने बताया कि मेला हमारी पौराणिक संस्कृति के घोतक हैं.नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष ने  मेला मे आए व्यपारियो, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, और सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं,एवं मीडिया के सभी मीडिया कर्मियों, अतिथियों और जनमानस का आभार व्यक्त किया है.और भगवान पातालेश्वर से सभी के लिए आशीर्वाद मांगी प्रसाद वितरण कर आभार व्यक्त करते हुए मेला समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैर्वत, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, एलडरमैन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमित पान्डेय , नवीन अग्रवाल,एवं नगर पंचायत मल्हार के सभी  पार्षद गण व वरिष्ठ कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment