ग्राम पंचायत गोडाडीह मामले पर मस्तूरी जनपद सीओ कुमार सिंह लहरे ने लिया संज्ञान में,दो लोगों की टीम गठित कर जांच कमेटी बनाई ।
सचिव निलंबित था फिर भी पंचायत खाता से फर्जी तरीके से पुर्व सरपंच ललिता दिनकर के द्वारा निकल गया दस लाख रुपए।
मिडीया वालो ने प्रमुखता के साथ उस खबर को प्रकाशित किया था जिसका फल स्वरुप जांच टीम हुआ गठित।
मस्तूरी से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
हमसफर मित्र न्यूज'।
मस्तूरी। मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में पूर्व सरपंच और सचिव की मिलीभगत के कारण लाखों रुपए का हेरा फेरी होने की शिकायत ग्राम पंचायत के लोगों ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत गोडाडीह के पूर्व सचिव मथुरा प्रसाद मार्शल ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के निलंबन अवधि के दौरान पूर्व सरपंच ललिता दिनकर द्वारा राशि आहरण किये जाने के विरूध्द शिकायत ग्राम पंचायत के लोगों ने की है।
ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में वर्ष 2019-2020 में मथुरा प्रसाद मार्शल सचिव को दिनांक 29/10/2019 को निलंबित हुआ था और निलंबन के पश्चात भी पूर्व सरपंच ललिता दिनकर ने सचिव का फार्जी हस्ताक्षर कर लगभग 10.00000रू. (दस लाख रूपये) से अधिक राशि आहरण किया गया हैं जो कि नियम के विरूध्द हैं। और शासन प्रशासन से धोखाधड़ी का मामला बनता है। ऐसे फर्जी और धोखाधड़ी करने वाले पूर्व सरपंच व सचिव के ऊपर उचित करवाई करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के लोगों ने जनपद पंचायत सीईओ को लिखित में शिकायत कर उचित जांच करने की मांग किया था। जिसको मस्तूरी जनपद के शिव कुमार सिंह लहरें ने प्रमुखता से लेते हुए दो लोगों की टीम बनाकर जांच दल गठित किए है जिन्हें तीन दिवस के भीतर जांच कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है।
No comments:
Post a Comment