पूर्व विधायक का पेंशन डबल हो गया लेकिन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयो से किया वादा आज तक अधुरा : हरीश सन्नाट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 4, 2021

 

पूर्व विधायकों का पेंशन डबल हो गया लेकिन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों से किया वादा आज तक अधूरा : हरीश सन्नाट

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



रायपुर:- 4 फरवरी 2021 स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छग के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने कहा है कि विगत कई वर्षों से अपने 2200ग्रेडपे से बढ़ाकर 2800 ग्रेडपे करने लिए मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के ये नियमित कर्मचारी आज भी शोषण और अत्यधिक कार्य के बोझ भरी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणापत्र में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के माँगों को पूरा करने रखी थी, लेकिन यह मांग केवल मांग बनकर रह गया है। सरकार बनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री टीएस सिंहदेव जी से संघ लगातार भेंट कर वादों को याद दिलाते आ रही है अभी वर्तमान में 23 जनवरी को रायपुर बूढ़ातालाब में एक दिवसीय प्रांतव्यापी महाआंदोलन और रैली प्रदर्शन किया गया हर बार सरकार के तरफ से एक ही बयान आता है कि प्रदेश की स्थिति अभी ठीक नही है कोरोना के कारण जबकि दूसरी ओर सरकार के तरफ़ से अपने सभी दौरों के दौरान करोड़ों की सौगात दी जा रही है | 

             संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता, प्रदेश सचिव प्रवीण ढ़ीडवंशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने संयुक्त रूप से बताया कि भूपेश सरकार जोकि अपनी सरकार को कर्मचारी हितैषी सरकार कहती है जैसा कि पूर्व में इनके द्वारा 2019 किसानों का और 2020 कर्मचारियों का लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि हम 2021 में पहुँच चुके है और स्थिति जस की तस है जब प्रदेश की स्थिति ठीक नही है ऐसे में पूर्व विधायकों का पेंशन दोगुना करना कर्मचारियों के लिए न्याय संगत नही है ऐसे में कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है साथ ही कर्मचारियों में रोष व्यापत हो रहा है कि सरकार के पास करोड़ों रुपये खर्च करके पूर्व विधायकों देने के लिए बजट है और कर्मचारियों के लिए बजट नही है स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के समस्त सद्स्यों जोकि पूरे कोरोना काल में पिछले 10 महीने से बिना अवकाश के कार्य कर रहे हैं कोरोना टीकाकरण कार्य मे भी अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं ऐसे कर्मचारियों में रोष व्यापत हो रहा है| 


  प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट का कहना है कि मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार राज्य की अन्य मुद्दों को लेकर संवेदनशील हैं ठीक उसी प्रकार स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों के 2800 ग्रेडपे साथ ही द्वितीय एएनएम के नियमितीकरण के लिए भी ठोस पहल करें ताकि प्रदेश के 13500 स्वास्थ्य संयोजक महिला/पुरुष साथियों को उनका अधिकार मिल पाए और कांग्रेस के जन घोषणापत्र का एक बिंदु पूरा हो सके। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ सरकार से न्याय की उम्मीद करते हैं।

No comments:

Post a Comment