प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन
भाटापारा से डी पी रात्रे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
भाटापारा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के द्वारा जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे राजा तिवारी भाटापारा स्टेसन वार्ड निवासी को जिला कांग्रेस सचिव एव मोपका से कौशल साहू को जिला कांग्रेस सचिव के पद पर नियुक्त किया गया राजा तिवारी व कौशल साहू की नियुक्ति पर भाटापारा में वरिष्ठ युवा नेता मनमोहन कुर्रे,एन, एस, यू,आई प्रदेश सचिव विवेक यदु,मोहन निषाद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आदिल चनिजा अल्पसंख्यक विभाग विधानसभा अध्यक्ष, फैजान अहमद जिला संयोजक, हरीश लहरे शहर अध्यक्ष एन, एस यू,आई,राजा यादव ,सद्दाम खान,व साथियो ने माला पहना कर स्वागत किया शुभकामनाएं दी और कहा कि कांग्रेस कमेटी में भी युवाओ को आगे बढ़ाना चाहिए और मौका देना चाहिए ताकि मेहनत कस लोग ज्यादा से ज्यादा आगे आ कर जुड़े और संगठन को मजबूत करे साथ ही इनकी नियुक्ति पर भाटापारा के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक,विधायक प्रत्याशी , जिला पंचायत सदस्य, पार्षदगण का व वरिष्ठजन आदि लोगो ने दोनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये पदाधिकारियों द्वारा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


No comments:
Post a Comment