साथी हाथ मिलाना के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ
भाटापारा से डी पी रात्रे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
भाटापारा। कल दिनांक 22 फरवरी 2021 दिन सोमवार को ग्राम बासीन (सुहेला)में सतनामी समाज बलौदा बाजार-भाटापारा द्वारा साथी हाथ मिलाना अभियान के तहत गांव के बच्चों को "न लाभ न हानि" सिद्धांत पर सिलाई सेंटर प्रारंभ किया गया।
प्रथम चरण में 25 बच्चों का पंजीयन किया गया है।सिलाई सेंटर शुभारंभ के अवसर पर हमारे संयोजक एवं अध्यक्ष डां, डी.पी.बंजारे,उपाध्यक्ष घनश्याम सोनवानी, संचालक बबलू भाटापारा शहर अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण टंडन दिनेश जांगड़े ,संतोष जांगड़े, दीदी खिलेश्वरी जोगी,मान भाई बंजारे, गैंदी बंजारे राज कपूर बंजारे एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं गांव के महिला पुरुष उपस्थित रहे।
सिलाई सेंटर प्रारंभ करने का उद्देश्य समाज के बच्चों को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर जीविकोपार्जन के साधन उपलब्ध कराना है।साथी हाथ मिलाना अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में इस प्रकार के आयोजन किया जाना है अतः संत समाज से आग्रह है कि हमें मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करते रहे।


No comments:
Post a Comment