अमेरिका, ब्रिटेन के बाद अब टर्की में धुम मचा रहे हैं आशित और अखिलेश की फिल्म 'द लेंस' - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 20, 2021

  

अमेरिका लंदन के बाद अब टर्की में भी धमाल मचा रही है आशित और अखिलेश की फिल्म द लेंस 

अखिलेश पाण्डेय एक्टर 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




टर्की के द ग्लेडिएटर फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक आशित चटर्जी द्वारा निर्देशित व अभिनेता अखिलेश पांडे के द्वारा अभिनीत फिल्म का चयन हुआ है आपको बता दें इससे पहले इस फिल्म ने अमेरिका मे अवार्ड जीता था उसके अलावा यह फिल्म ब्रिटेन की रातमा फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के बेहतरीन 3 फिल्मों में आई थी अभी पिछले सप्ताह ही इस फिल्म का चयन लंदन के फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था इसके अलावा इस फिल्म ने पुणे हैदराबाद व मुंबई के फिल्म फेस्टिवल्स में भी अवार्ड जीता है इस फिल्म का चयन अब तक 14 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में हो चुका है इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर व एक्टर सभी उत्साहित है इस संदर्भ में जब हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि आशित चटर्जी का निर्देशन बहुत शानदार था और उन्होंने बिलासपुर के कलाकारों से बहुत अच्छा काम कराया जिसके फल स्वरुप यह फिल्म पूरी दुनिया में पसंद की जा रही है इस फिल्म में अखिलेश और आशित के अलावा सोनल अग्रवाल आराध्या सिन्हा नीलकंठ पाटकर तिलक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इनके अलावा म्यूजिक डायरेक्टर अर्णव चटर्जी ने विशेष योगदान दिया है  बैकग्राउंड म्यूजिक विद्युत गोस्वामी ने दिया है फिल्म का संपादन विनय रंजन ने किया है व फिल्म के डीओपी सुबीर रॉय हिमांशु वर्मा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment