स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का शहर आगमन पर हुई विशेष बैठक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 4, 2021

 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का शहर आगमन पर हुई विशेष बैठक 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बुधवार03/02/202 को स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी के बिलासपुर आगमन  हुआ कांग्रेस जनो के मुलाकात किये व छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारो से चर्चा करते हुये

स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल पर जमकर तंज कसा। उन्होने कहा कि अमर अग्रवाल को मेरे इस्तीफा का एलान की बात तो याद है। यदि उन्होने कोयला रायल्टी.जीएसटी समेत अपने शासन काल के अन्य मामलों को याद कर लेते तो जादाअच्छा लगता। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कोविड वैक्सीन को लेकर किए गए सवालों के जवाब दिये। जाते जाते उन्होने ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर कहा..अभी मेरे होंठ सिले हुए हैं।

आईएमए के कार्यक्रम में शिरकत करने अल्प प्रवास पर प्रदेश के स्वास्त्य मंत्री टीएस सिंह बिलासपुर पहुंचे। उन्होेने इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा के सवाल पर अमर पर जमकर तंज कसा। टीएस ने कहा कि सदन में उन्होने इस्तीफा किस स्थिति में दिए जाने की बात कही थी। अमर अग्रवाल को शायद यह मालूम ही होगा । यदि उन्हें मेरे इस्तीफा का एलान की बात याद है। तो उन्हें कोयला रायल्टी, जीएसटी समेत भाजपा शासन काल में किए गए वादों को भी याद दिला देते तो जादा अच्छा लगता।

सीएम के सवाल को टालते हुए टीएस ने कहा कि बयान के बाद मैंने अपना होंठ सिल लिए हैं। यहां से यह चैप्टर क्लोज हो चुका है। अब यह मामला दिल्ली का है।

कोविड के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में पचास पार लोगों का टीकाकरण की योजना है। शुरूआत में हमने रिस्क नहीं लिया। पहले चरण के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। अब वैक्सीनेशन केन्द्रों की संख्या जल्द ही बढ़ाया जाएगा। छत्तीसगढ़ भवन में आज बाबा साहब से मुलाकात करने वालों की लंबी कतार लगी रही जो कभी बाबा से दूरी बनाते रहे वो भी आज छत्तीसगढ़ भवन में नजर आते रहे।


No comments:

Post a Comment