रास्ट्र स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
गणेश प्रसाद तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
नेवता--राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर,दिनांक-28/2/21 रविवार,स्थान शहीद स्मारक भवन,,सम्मेलन के मुख्य अतिथि-मुख्यमंत्री माननीय श्री भुपेश बघेल जी ,अध्यक्षता माननीय डॉ शिव डहरिया जी नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री छ ग शासन ।
💥अग्रिम पंजीयन 6 फरवरी से शुरू...💐
--गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 28 फरवरी(रविवार) को सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का "राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन "आयोजित होने जा रहा है जिसमें भाग लेने छ.ग. के अलावा मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड ,आसाम ,दिल्ली, मुंबई,पुणे और बैगलोर जैसे शहरों से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे हैं..
💥कार्यक्रम में भीड़ से बचने अग्रिम पंजीयन की सुविधा 06 फरवरी से प्रारंभ की जा रही है प्रतिभागी या उनके परिजन दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ
"गुरु घासीदास अकादमी कार्यालय "सांस्कृतिक भवन,
न्यू राजेंद्र नगर ,रायपुर में प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 05 बजे तक अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं..
💥 कार्यक्रम में नवयुगल प्रतिभागियों के साथ ही समाज के विधवा, विधुर व वैद्य तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी भाग ले सकते हैं
सादर सूचनार्थ.. जय सतनाम..
💐🏳🏳💐
👉के.पी.खण्डे (अध्यक्ष)
मो.9827407700
👉श्रीमती शकुन डहरिया
(संरक्षक). 9977816363
👉डॉ. जे.आर .सोनी
महासचिव. 7566336243
👉सुंदरलाल जोगी
जिलाध्यक्ष. 9329105288
👉चेतन चंदेल( प्रवक्ता)
मो.9111184000
कार्यक्रम आयोजन समिति
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ,रायपुर
No comments:
Post a Comment