नाबालिग ने सादी से की इंकार तो हथौड़ा मारकर कर दी हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 20, 2021



नाबालिग ने सादी से की इंकार तो हथौड़ा मारकर कर दी हत्या 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में 17 साल की लड़की की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया. मारने वाला आरोपी दूसरे मजहब का है. दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


परिवार के साथ बेगमपुर में रहती थी लड़की

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मरने वाली लड़की अपने परिवार के साथ बेगमपुर में रहती थी. शुक्रवार शाम को पास में रहने वाला लईक खान नाम का युवक जबरदस्ती करके लड़की के घर में घुसा और उसके सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. लड़की की हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.


लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था लईक खान

पुलिस सूत्रों के अनुसार पास में रहने की वजह से लड़की और आरोपी का परिवार एक-दूसरे का परिचित था. आरोप है कि लईक खान लड़की पर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था. जबकि लड़की और उसका परिवार इसके खिलाफ थे. इससे खिन्न होकर लड़की को सबक सिखाने के लिए पीड़िता के घर में घुसकर हत्या की घटना अंजाम दी गई. 


इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

No comments:

Post a Comment