महिला का था तीन लोगों से नाजायज संबंध, पति के विरोध करने पर कर दी हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 6, 2021

 

महिला का था तीन लोगों से नाजायज संबंध, पति के विरोध करने पर कर दी हत्या 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 5 दिन पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने हैरतअंगेज़ खुलासा किया है. 50 वर्षीय अधेड़ का क़त्ल उसकी पत्नी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर किया था. पुलिस का कहना है कि महिला के नाज़ायज़ संबंधों का पति विरोध करता था. इस बात से नाराज महिला ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और घर में ही कुल्हाड़ी से काटकर पति की हत्या कर दी थी. 


   इतना ही नहीं पत्नी ने पति की हत्या का इल्जाम अपने ही एक प्रेमी पर लगाया था. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही निकली. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके तीन प्रेमियों को अरेस्ट किया है. साथ ही हत्याकांड की साजिशकर्ता पत्नी सहित चारों अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है. दरअसल, ये मामला हरदोई जिले की कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर मझियारा के रहने वाले राम अवतार कश्यप के क़त्ल के आरोप में उसकी पत्नी चमेली और उसके प्रेमी ऋषिपाल और महिला के गांव के ही विजयपाल और रामसेवक को अरेस्ट कर लिया है.

No comments:

Post a Comment