स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयो ने काली पट्टी लगाकर किया कार्य जाने क्या है कारण... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, February 21, 2021



स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयों ने आज काली पट्टी लगाकर किया कार्य जाने क्या है कारण

कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी से नाराज स्वास्थ्य संयोजकों ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




रायपुर:- ज्ञात हो कि आज 20 फरवरी को पूरे प्रदेश के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ सभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला/पुरुष के द्वारा अपने कार्य के दौरान काली पट्टी लगाकर अपने कार्य को संपादित किया गया|

         स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने बताया कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य आज काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए सरकार के लिए विरोध प्रदर्शन करने को विवश है चूंकि सरकार को आये 2 वर्ष से अधिक हो चुके हैं परंतु उनके द्वारा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ से किए वादे अभी भी जस की तस है आगे बताते है कि  इन सभी कर्मचारीयों की वर्षों पुरानी मांग 2200ग्रेडपे की जगह 2800 ग्रेडपे दिया जाना है जो कि आज तक अधेर में लटका है जो भी सरकार आती है आश्वासन में रखकर अपना काम निकालती है और ये उसी का नतीजा है कि 2018 में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा MR (मीजल्स रूबेला)टीकाकरण के पूर्व अनिश्चितकालीन हड़ताल का संखनाद राजधानी में किया गया था जहाँ हड़ताल तत्कालीन सरकार के हठ के कारण 47 दिनों चला जिसमें संगठन के 1262 कर्मचारियों को तत्कालीन सरकार के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया जिसका असर सीधा चुनाव के समय कर्मचारीयों की ओर से देखने को मिला उस समय कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं के द्वारा हमारे माँगों को जायज ठहराते हुए अपने जनघोषणा पत्र मनोफेस्टो में शामिल किया गया साथ ही जल्द ही पूरा करने आश्वस्त किया गया परन्तु आज सरकार को सत्ता में आये 2साल से अधिक हो रहा पर कोई भी सुध लेने को तैयार नही है जबकि अनेको बार हमारे संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा भेंट मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया  पर हर बार आश्वाशन ही हाथ लगा है | 

             प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट एवं प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार के इस तरह वादा खिलाफी से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीयों में काफ़ी रोष व्याप्त है जो कर्मचारी दिन रात अपना सर्वश्व लुटाकर अपना योगदान दे रहे उन कर्मचारियों की सरकार कोई सुध नही ले रही है इसी कड़ी में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने शासन की ध्यानाकर्षण के लिए 23 जनवरी 2021 को प्रांतव्यापी महाधरना एवं रैली रायपुर राजधानी में किया है और सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है कि उनकी मांगें अगर नही मानी जाती  है तो संगठन किसी समय अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेगी जिससे कि कोरोना टीकाकरण का कार्य इन्ही कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है जो पूर्ण रूप से बाधित हो जायेगी साथ ही सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में इसका सीधा असर होगा और कार्यक्रम बाधित होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगी |

           अभी भूपेश सरकार के बजट सत्र से स्वास्थ्य संयोजकों को काफी उम्मीदें है कि सरकार इंकने 2800ग्रेडपे की माँग को पूरा कर निश्चित ही इनकी वेतन विसंगति को दूर कर अपनी एक और घोषणा को पूरा करेंगे साथ ही ये भी निर्धारित है कि अगर सरकार के तरफ से कोई भी ठोस रणनीति 2800ग्रेड पे के लिए बजट सत्र में नही लिया जाता है तो बजट सत्र के तुरंत बाद स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल हो सकती है |


No comments:

Post a Comment