7 फरवरी : जानिए आज के राशिफल में आपका भविष्य - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, February 7, 2021

 

7 फरवरी का राशिफल एवं पंचांग 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


जय जय श्री परशुरामजी👏🏻

 7 फरवरी 2021  आज माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. षटतिला एकादशी कहते हैं.  ज्येष्ठा नक्षत्र ,और चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है.
मेष राशि वालों के संबंध आज के दिन मधुर रहेंगे. जीवनसाथी के साथ खुलकर बातचीत होगी. जबकि वृष, सिंह और मीन राशि के लोगों को किसी ना किसी प्रकार का मानसिक तनाव हो सकता है.

 आज का राशिफलः

मेष राशिः

नौकरी एवम रोजगार मिलने का योग हैं. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है.समय अनुकूल चल रहा है.अपने समय का सदुपयोग करना ही श्रेष्ठकर रहेगा. लाभ मिलेगा.ऋण से मुक्ति मिलेगा. लाभकारी योजनाएं बनेंगी. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार, निवेश, नौकरी लाभकारी रहेंगे.

सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें.

उपाय- लाल चंदन भगवान सूर्यदेव को अर्पण करें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- लाल

वृष राशिः

समस्त समस्याओ का समाधान होगा.लाभ का योग बन रहा है. संतान सुख प्राप्त का योग बन रहा है.संतान की चिंता समाप्त होगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. निवेश, व्यापार-नौकरी लाभ देंगे. यात्रा मंगलकारी रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे.

सावधानी- अपने समय का सदुपयोग करें.

उपाय- सफेद वस्त्र दान करे.पत्नी एवम माँ का सम्मान करें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला

 मिथुन राशिः

वाद-विवाद से वचना ही लाभप्रद रहेगा. यात्रा एवम मित्रो से लाभ प्राप्त होगा.राजनीतिग्यो के लिए श्रेष्ठ समय चल रहा है. पदोन्नति का योग तथा नये व्यापर से लाभ मिलेगा शुभ घटनाओं के होने का प्रबल योग है. आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें. शुभ समाचार मिलेंगे.

सावधानी- खान पान पर नियंत्रण रखें.

उपाय- हरा वस्त्र दान करे किसी जरूरतमन्द को.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- पिच कलर

कर्क राशिः

सद्बुद्धि एवम आध्यत्म में रूचि बढ़ेगी.राजनैतिक लाभ मिलेगा.दूर देश की यात्रा होगी. कार्य के विस्तार की योजना बनेगी. शत्रु चिंतित करेंगे. संपत्ति से लाभ होगा. निवेश तथा नौकरी के अनुकूल परिणाम होंगे. यात्रा हो सकती है.

सावधानी- शेयर में पूंजी निवेश करने से बचे.

उपाय- मोती और चांदी दान करे अपनी पत्नी अथवा माता जी को.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- आसमानी

सिंह राशिः

आलस्य का परित्याग श्रेयस्कर रहेगा.मनोबल बढ़ेगा. कार्य में मन लगाना श्रेयस्कर रहेगा. पराक्रम से लाभ तथा सम्मान बढ़ेगा. परीक्षा में सफलता मिलेगी. आवेश में कोई कार्य नहीं करें.गुस्सा पर नियंत्रण रखें. पिता से वाद विवाद न करें.

उपाय- लाल चंदन,लाल पुष्प भगवान भाष्कर को अर्पित करें.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- केसरिया

कन्या राशिः

सलाह एवम मशविरा से लाभ मिलने का योग है. बुद्धि के कार्य लाभ देंगे. निवेश, नौकरी में लाभ होगा. यात्रा मंगलकारी होगी. जोखिम न उठाएं. शत्रु शांत रहेंगे. लाभदायक समाचार मिलेंगे.

सावधानी- अपनी गोपनियता बरते.

उपाय- गोशाला में गाय को अपने वजन के बराबर हरा चारा अर्पित करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- हरा

तुला राशिः

मान सम्मान में वृद्धि व्यापार में वृद्धि का योग है. उत्तम समय है, लाभ प्राप्त करने का. यात्रा से लाभ होगा.नये रोजगार से लाभ मिलेगा.आर्थिक लाभ होगा, पदोन्नति का योग है.

सावधानी- रोग एवं शत्रु से सावधानी बरते.

उपाय- अपनो को स्वेत वस्त्र उपहार स्वरूप दें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला

वृश्चिक राशिः

पराक्रम से लाभ एवम मान प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है. व्यापार में लाभकारी सौदे होंगे. विद्यार्थी के सफलता का समय चल रहा है.धन ‍अर्जित करेंगे. यात्रा हो सकती है. स्थायी संपत्ति के मामलो से लाभ मिलने का योग है.

सावधानी- अति विश्वास करना नुकसानदेह हो सकता है.

उपाय- श्री हनुमान कवच का पाठ करना आपके लिए हित प्रद रहेगा.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग-लाल

धनु राशिः

व्यापार निवेश में जोखिम उठाने से लाभ बढ़ेगा. नौकरी आदि में प्रमोशन मिल सकता है. विरोधी परास्त होंगे. कार्य में मित्रों की मदद से सफलता मिलने का योग है.शुभ कार्य एवम संतान लाभ का योग बन रहा है.

सावधानी - नये कार्य करने से बचे.

उपाय- गुरु माता का नवीन वस्त्र गुरुवार को आदर सहित दान दें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- हल्दी कलर

 मकर राशिः

देश विदेश की यात्रा का योग है.मान सम्मान में वृद्धि होने का योग है.शुभ कार्य होंगे.यात्रा से लाभ तथा व्यापार में निवेश से लाभ प्रापर होंगे. सरकारी नौकरी तथा साक्षात्कार में बुलावा आ सकता है. शुभ समय है. वाणी पर संयम आवश्यक है.

सावधानी- तेज गति का वाहन चलाने से परहेज करें.

उपाय- ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट स्वाहा मंत्र का नियमित जाप करें.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- सफेद

कुंभ राशिः

आर्थिक स्थिति सुद्रढ़ होगा.मनोबल बढ़ेगा. विरोधियो से कष्ट मिल सकता है.शुभ घटनाये घटित हो सकता है. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा. रोग एवम शत्रु से परास्त होंगे. अपनी गोपनीयता बरते

उपाय- काली वस्तु का दान करे.पक्षियों को दाना खिलाएं.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- नीला

मीन राशिः

रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा, योजनाएं लाभ देंगी. बहुत दिनों से चिर प्रतीक्षित रुका हुआ धन वापस आएगा. निवेश लाभकारी रहेगा. भागदौड़ बनी रहेगी बाधाओं के साथ कार्यो में सफलता मिलेगी.

सावधानी- पूंजी निवेश करते समय राय मशविरा करना हितकर रहेगा.

उपाय- पीले वस्तु का दान करे.भगवान विष्णु जी की आराधना करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पिंक


पंडित गणेशदत्त राजू तिवारी मल्हार जिलाध्यक्ष
विश्व ब्राह्मण महापरिषद बिलासपुर छ.ग.।
9098571220/9977701806.

No comments:

Post a Comment