मुख्यमंत्री ने अॉनलाइन के जरिए 27 जोड़ी का कराया विवाह - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, February 28, 2021



 मुख्यमंत्री ने अॉनलाइन के जरिए 27 जोड़ी का कराया विवाह 

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



बेमेतरा-नवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल बन्जारे एवं बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा वर वधु को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। इस विवाह कार्यक्रम मे 27 जोड़े दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किये। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा नव विवाहित दाम्पत्य को आॅनलाइन के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार 22 जिलों में एक साथ इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, सभी जिले राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह से वीडियो कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ों को 19 हजार रुपये की उपहार सामग्री प्रदान की गई। जिसमे वैवाहिक जोड़ी को फर्नीचर, बर्तन, गद्दे, तकिए, वस्त्र, प्रेशर कुकर, जेवर, घड़ी आदि उपहार सामग्री दी जाती है एवं 1000 रुपये की नगद राशि नव विवाहिता को दी गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धन कन्याओं के विवाह में आने वाली परेशानियों को दूर करना तथा विवाह में अनावश्यक फिजूल खर्ची को रोकना है। संसदीय सचिव श्री बन्जारे ने सेवा निवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम कटई की श्रीमती सरस्वती वर्मा को एकमुश्त 50 हजार रुपये का चेक प्रदाय किया। ग्राम मेहना निवासी आंगनबाड़ी साहिका श्रीमती बैसखिया बाई को 25 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ तिलक घोष, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजली मारकण्डे, सभापति महिला एवं बाल विकास ज.पं. नवागढ़ श्रीमती सहोद्रा साहू, सभापति महिला एवं बाल विकास नगर पंचायत नवागढ़ श्रीमती लता जायसवाल, एल्डरमेन-रुप प्रकाश यादव, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. विद्याधर पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, परियोजना अधिकारी नवागढ़ श्रीमती शिल्पा तिवारी एवं नव विवाहित जोडे के परिजन उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment