छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के लोकवाणी कार्यक्रम में युवाओ से संवाद करते हुए
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
मुख्यमंत्री जी ने युवाओँ को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के युवाओ का भविष्य उज्ज्वल है,युवा पुरी लगन के साथ अपने उद्धेश्य में जुटे रहे,सफलता निश्चित रूप से मिलना तय है। युवाओँ के साथ मिल कर #गढ़बो_नवा_सुग्घर_छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेंगे। नगर पंचायत नवागढ़ मे #मुख्यमंत्री के #लोकवाणी_कार्यक्रम में #नगर_पंचायत_अध्यक्ष श्री #तिलकराम_घोष जी,#मुख्य_नगर_पालिका_अधिकारी श्री #डीएल_बर्मन जी,#एल्डरमैन_अमित_जैन सहित नगर पंचायत के #कर्मचारीगण_उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment