किसान आंदोलन जारी, यातायात के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद, कई मार्गों के रूट बदले - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 29, 2021

 

किसान आंदोलन जारी, यातायात के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद, कई मार्गों के रूट में बदलाव

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी। 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 




29,01, 2021 /  गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरने को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यात्रा परामर्श जारी किया। यातायात पुलिस ने शुक्रवार के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया है।

गाजियाबाद प्रशासन ने गुरुवार शाम धरनास्थल खाली करने का आदेश जारी किया इस आदेश के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव देखा जा रहा है, किसानों का प्रदर्शन जारी यातायात के लिए गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है, यात्रा के लिए परामर्श जारी

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम तनाव उस समय बढ़ गया जब गाजियाबाद प्रशासन ने यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को धरनास्थल खाली करने आदेश जारी कर दिया। शाम होते-होते गाजीपुर धरनास्थल के करीब दंगा-विरोधी दस्ते, रैपिड एक्शन फोर्स सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों का जमावड़ा हो गया। प्रशासन के आदेश के बावजूद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत एवं प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल छोड़ने से इंकार कर दिया। टिकैत ने कहा है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच हरियाणा में किसानों ने जींद जिले में कंडेला गांव के पास चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया है। गुरुवार देर रात गाजीपुर में किसान जुटने लगे। पश्चिमी यूपी के किसान नेताओं ने किसानों से बड़ी संख्या में गाजीपुर में जुटने की अपील की है। 

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी।
सिंघु बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा

किसानों के जारी प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। सिंघु बॉर्डर पर भी सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है।  

यातायात के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरने को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यात्रा परामर्श जारी किया। यातायात पुलिस ने शुक्रवार के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया है। एनएच-25, एनएच-9, रोड नंब 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी प्वाइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम, निजामुद्दीन खट्टा से ट्रैफिक डॉयवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इन इलाकों एवं विकास मार्ग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। इसके अलावा सिंघुर, औचंडी, मंगेश, सबोली, पिआउ मनियारी बॉर्डर बंद है। लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल एवं पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुला रखा गया है। डीएसआईडीसी नरेला के समीप एनएच 44 से ट्रैफिक डॉयवर्ट किया गया है। आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड एवं एनएच 44 का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई।

No comments:

Post a Comment