मस्तूरी में समाधान केन्द्र का हुआ उद्घाटन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, January 21, 2021

 

मस्तुरी में समाधान केंद्र का उद्घाटन

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 



मस्तूरी। बादल खुटे द्वारा मस्तुरी मे निशुल्क समाधान केंद्र का स्थापना किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मस्तुरी ब्लॉक के नए ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी ने कहा कि बहुत ही अच्छा पहल है समाधान केंद्र स्थापित होने से सभी जनता को सहुलियत होगी उनकी समस्याओं का निराकरण इस समाधान केंद्र के जरिए जल्द निराकरण होगा, और क्षैत्रों मे क्या क्या समस्या है उसकी जानकारी भी मिलेगी जिससे जल्द से जल्द समाधान किया जा सकता है और उन्होंने ने भाई बादल खुटे की इस प्रयास का प्रशंसा किया और शुभकामनाएं दी।

मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोग जानकारी के अभाव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। सरकार की सभी लाभप्रद योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले, इसी उदेश्य को ध्यान में रखते समाधान केंद्र की स्थापना की गई है। यह बात मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने मस्तुरी में समाधान केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं, लेकिन प्राय: देखा गया है कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण लोग इन योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ उठाने में वंचित रह जाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र की स्थापना की गई हैं, जहां से ग्रामीण लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओंं बारे अवगत हो सकेंगे।  समाधान केंद्र में समाधान -बुढ़ापा, विधवा, विकलांग आदि पेंशन के बारे में जानकारी मिलेगी। समस्या को समाधान केंद्र में दर्ज करवाया जा सकेगा। -राशन कार्ड, मनरेगा, वोट कार्ड से संबंधित कार्य होंगे। -बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी के विज्ञापन भी देख सकेंगे। -सरकारी योजनाओं की जानकार। -नौकरी के लिए ऑनलाइन फार्म भरा जा सकेगा।

मुख्य अतिथि नागेंद्र राय,विशिष्ट अतिथि दिलीप लहरिया, तारकेश्वर पाटले, मुकेश बंजारे, राजकुमार अंचल, मदन टंडन, लखन टंडन, विरेन्द्र शर्मा, मनोहर कुर्रे, अमित पान्डेय, मल्हार नं.पं.अध्यक्ष अनिल कैवर्त,शंकर यादव, विजय नामदेव, धनेश बांधे, अनिता डुगडुग,श्रीमति संतोष किरण यादव,देवेंद्र कृष्णन,रीतूराज भार्गव, आदि उपस्थित रहे।


मंच संचालन उदय भार्गव द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment