अब इंजीनियर भवन में लगी आग, मची हड़कंप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 22, 2021

 

अब इंजीनियर भवन में लगी आग, मची हड़कंप 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


दिल्ली के आईटीओ की एक इमारत में भीषण आग लगने से शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद अब तक तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी थी वह इंजीनियर्स भवन है। वहां की छत पर एक सुरक्षाकर्मी फंस गया था हालांकि दमकल विभाग के जवानों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है।

सुरक्षा गार्ड ने बताया, 'मैं दमकल की टीम को रास्ता दिखाने गया था। धुआं काफी हो गया था इसलिए मैं छत का दरवाजा खोलने गया, जिसके बाद मैं वहां फंस गया था।' आग सुबह कितने बजे किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं इससे कितनी क्षति हुई है इसका विवरण भी अभी नहीं मिल सका है।

No comments:

Post a Comment