मोदी के समक्ष 'जय श्री राम' के नारे से ममता बिफरे, कहा मुझे अपमानित किया जा रहा है - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 23, 2021

 

मोदी के समक्ष 'जय श्री राम' के नारे से ममता बिफरे 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर जय श्रीराम का नारा लगाए जाने से बिफरी ममता बनर्जी ने उन्हें बुलाकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। दरअसल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ममता भी मौजूद थीं। जैसे ही प्रधानमंत्री पहुंचे, वहां मौजूद समर्थकों ने "जय श्री राम" का उद्घोष किया। इससे ममता बनर्जी बिफर पड़ीं। उन्होंने इसे खुद से जोड़ते हुए कहा कि उन्हें बुलाकर अपमानित किया गया है। इसके विरोध स्वरूप ममता बनर्जी ने संबोधन में भाषण भी नहीं दिया। जब उन्हें संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है। किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। मैं आभारी हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया। लेकिन सरकारी कार्यक्रम की अपनी महत्ता होनी चाहिए। मुझे लगता है कि किसी को बुलाकर अपमानित करना ठीक नहीं। इसके विरोध स्वरूप में आगे कुछ भी नहीं बोलूंगी। इसके बाद ममता मंच से उतरीं और विक्टोरिया मेमोरियल से निकलकर बाहर चली गईं। 

भाजपा ने ममता से पूछा, जय श्रीराम में अपमानित होने जैसा क्या है?

हालांकि ममता बनर्जी के इस रुख की आलोचना भाजपा ने की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा है कि जय श्रीराम के नारे से ममता बनर्जी को अपना अपमान क्यों लग रहा है? इसके बाद उन्होंने एक निजी चैनल से विशेष बातचीत में कहा है कि जय श्री राम में ममता के लिए ऐसा क्या है कि उन्हें अपमानित करने जैसा लगा। यह ना तो असंसदीय भाषा है और ना ही सीएम के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी। कोई भी व्यक्ति भावेश में अगर अपने इष्ट देव को याद करता है तो इससे ममता को खराब क्यों लगता है? सीएम को साफ तौर पर यह बताना चाहिए कि जय श्रीराम में ऐसा क्या है कि उन्हें अपना अपमान लगा?

No comments:

Post a Comment