मकर संक्रांति पर्व पर वस्त्र दान फाउंडेशन द्वारा किया गया खिचड़ी वितरण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, January 14, 2021

 



वस्त्र दान फाउंडेशन द्वारा  खिचड़ी वितरण किया गया  ||

वाराणसी से सुधांशु सिंह की रिपोर्ट (सिटी रिपोर्टर) 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 

वाराणसी, 14 जनवरी गुरुवार। मकर संक्रान्ती पर्व के अवसर पर वस्त्र दान फाउंडेशन द्वारा अस्सी  घाट पर रह रहे गरीब व असहाय को खिचड़ी वितरण किया गया , फाउंडेशन ने हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी लोगो मे खिचड़ी वितरण कर पुण्य कमाया ,बता दे की संस्था प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे विगत 4 वर्षों से गरीब व असहाय लोगो को वस्त्र वितरण कर रही हैं |संस्था के संस्थापक सुधांशु सिंह का कहना हैं की हमारी कोसिस यही हैं की हम जितना अधिक से अधिक लोगो की मदद कर सके उतनी साहुलियत होगी । इस दौरान

   कार्यक्रम मे उपस्थित रहे संस्था के (वाईस - फाउंडर ) सुधीर यादव , सुधांशु सिंह (सूड ), सुनील पांडेय , विवेक सिंह , प्रशन पाठक , संतोष , सौरभ विश्वकर्मा , धेर्मेन्द्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे ||


आपका भवदीय 
[सुधांशु सिंह ] 
संस्थापक . वस्त्र दान फाउंडेशन

No comments:

Post a Comment