वरिष्ठ पत्रकार के जन्मदिन पर वृक्षारोपण और नेत्र दान शिविर लगाया गया
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री राधेश्याम कोरी जी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर निशुल्क वृक्षारोपण,नेत्रदान संकल्प शिविर लगाकर लोगों को अद्वितीय संदेश दिया।
कोरी जी वर्तमान समय में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ-साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व की धरती त्राहि-त्राहि कर रही है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की अद्भुत पहल शुरू कर की है। अपने जन्मदिन के अवसर स्कूलों वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के उपलक्ष में श्री राधेश्याम कोरी जी वृक्षारोपण,नेत्रदान शिविर करने की वजह से पूरे संघ व क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्रकार श्री कोरी जी ने सभी युवाओ से अपील की है कि, आप भी ज्यादा से वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने मे योगदान दे।
इस अवसर पर नेत्रदान ,देहदान वृक्षारोपण का महत्व सभी को बतलाया गया। समाज में सामाजिक जागरूकता को बढावा देने के लिए नेत्रदान, देहदान श्रेष्ठदान है इससे किसी के अंधकार जीवन में प्रकाश लाया जा सकता है।हमारे शरीर का महत्व दुनिया छोडने के बाद कुछ नहीं रहता है लेकिन हम नेत्रदान या देहदान करतें हैं तो हमारे जाने के बाद भी दूसरों के जीवन को रोशन कर सकते हैं। मानवता के लिए कार्य ही सबसे बड़ा धर्म है इसके लिए कार्य करना हम सबका दायित्व है।
इसका साक्षात मिसाल श्री राधेश्याम कोरी जी हैं। कोरी जी की 49 वां अवतरण दिवस यह आयोजन हम सभी के लिए बहुत बडी सीखने की मैसेज है।निश्चित तौर पर हमें और समाज के लोगों को इस आयोजन का अनुसरण करना चाहिए और अपने संस्कृति व संस्कार अपनी सभ्यता को ध्यान रखकर ए जो हम अपने जन्मदिन मोमबत्ती केक काटकर सेलिब्रेट करतें हैं उसे त्याग कर किसी को रक्तदान नेत्रदान, देहदान या वृक्षारोपण कर सेलिब्रेट करना चाहिए।
इस आयोजन मे आज तीन लोगों ने नेत्रदान किया एक व्यक्ति ने देहदान किया ।
निश्चित ही श्री राधेश्याम कोरी जी का यह आयोजन सराहनीय अद्भुत अद्वितीय रहा।
जन्मदिन के अवसर पर मुख्य अतिथ श्री बृजेश राय सलाहकार जिला सचिव बिलासपुर,श्रीमति डाक्टर उषाकिरण बाजपेयी,परामर्शदाता कुटुंब न्यायालय बिलासपुर वीरेंद्र गौरहा,महेश तिवारी प्रदेश सलाहकार, भरत लाल कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत नेवसा, ईश्वरीराम कौशिक सरपंच बेलतरा, श्रीमतिरामादेवी सूर्यवंशी, राजू बुनकर, जसबीर गुंबर, रामकुमार भोई, ज्योतिष कश्यप, डाक्टर राजेश दूबे, डाक्टर घनश्याम तिवारी, उमाशंकर साहू, विजय बहादुर, विनोद श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, फिरोज खान, राकेश चौहान, मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष विजय सुमन,गणेशदत्त राजू तिवारी, विनोद बघेल, विवेक देशमुख, रामगोपाल भार्गव, लक्ष्मीकांत, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुर्रे, नंदकुमार पटेल, विनोद जायसवाल, मृत्युंजय जायसवाल, करगीरोड कोटा से हरीश चौबे, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष रामनारायण यादव, राजकुमार कोरी, अर्जुन देवांगन, मुकेश कश्यप, महावीर साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार प्रेस क्लब के अध्यक्ष वासित अली ने की।



No comments:
Post a Comment