इन दो शहरों के मॉल में बम होने से हड़कंप, पहुँची भारी संख्या में पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 22, 2021

 

इन दो शहरों के मॉल में बम होने से हड़कंप, पहुँची भारी संख्या में पुलिस 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


वाराणसी के छावनी क्षेत्र और प्रयागराज के मुट्ठीगंज में स्थित के एक मॉल में  शुक्रवार को बम रखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कैंट सहित अन्य थानों की पुलिस डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ मॉल पहुंचीं।

मॉल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं बरामद हुई। इस बीच भारी-भरकम पुलिस बल देख मॉल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे। मॉल में मौजूद लोगों की जुबान पर एक ही बात थी कि आखिर क्या हो गया जो इतने पुलिसकर्मी आए हैं।

उधर, इस संबंध में वाराणसी के एएसपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि समय-समय पर पुलिस बल की सक्रियता को परखने के लिए मॉक ड्रिल की जाती है, यह भी उसी का एक हिस्सा है। गणतंत्र दिवस नजदीक है, इसलिए देखा-समझा जा रहा है कि गंभीर किस्म की कोई सूचना मिलते ही हमारे पुलिस बल का रिस्पांस टाइम क्या है और हमारी तैयारियां कैसी हैं। बहरहाल, सब कुछ सामान्य है और कहीं से किसी प्रकार की शिकायत या खामी सामने नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment