स्कूल के बाथरुम में मिला महिला का कंकाल, इलाके में सनसनी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 19, 2021

 

स्कूल के बाथरूम में मिला महिला का कंकाल रूपी शव, इलाके में सनसनी 

'हमसफर मित्र न्यूज'। 


दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत गीदम बस स्टैंड के पास बोरपदर माध्यमिक स्कूल के बाथरूम में एक महिला का कंकाल मिला है। महिला का कंकाल करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है, कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद थे। इन दिनों स्कूल कैंपस में पेड़ के नीचे ही मोहल्ला क्लास चल रही है। मंगलवार दोपहर एक बच्चा स्कूल में पीछे की ओर बने टॉयलेट में गया था। वहां महिला का कंकाल पड़ा देखा तो उसने टीचर को इसकी जानकारी दी, जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया जिसमें ज्ञात हुआ कि शव लगभग तीन माह पुराना हो सकता है, कंकाल में पायल, सलवार और गले में नेकलेस मिला है, जिससे शव किसी महिला का है। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल बंद था, एक सप्ताह पहले ही स्कूल को खोला गया है। तब से सिर्फ स्टाफ ही आ रहा है, तथा पेड़ के नीचे मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है। इस दौरान भी किसी को टॉयलेट में शव पड़े होने का पता नहीं चला। पुलिस महिला के कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment