आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 8 फरवरी तक
बिलासपुर तखतपुर अशवनी यादव//29 जनवरी 2021।
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपान में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की गई थी। जिसका मूल्यांकन कर अंततिम मूल्यांकन सूची आंगनबाड़ी केन्द्र में चस्पा की गई है। इस संबंध में दावा आपत्ति 08 फरवरी 2021 तक परियोजना कार्यालय तखतपुर में आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि पश्चात जमा किये जाने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment