सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव स्थापित कोविड-19 टीकाकरण का किया गया शुभारंभ
नवागढ़ से 'दुजेय साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
नवागढ़, 16 जनवरी शनिवार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में नव स्थापित कोविड 19 टीकाकरण केंद्र का छ ग शासन के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने शुभारंभ किया। साथ ही वैक्सिनेशन का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया। उपस्थित डॉक्टरों से चर्चा कर ईलाज संबंधित जानकारी ली। परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण कर दवाइयों की जानकारी ली। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. आशीष वर्मा, जीवनदीप समिति के सदस्य रितेश तिवारी, आकाश दीवान, लव जांगड़े, राजा बिसेन, गुरभेज गुम्बर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment