छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा नेताजी का 125 वां जयंती मनाया गया
बिलासपुर से 'पल्लव धर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिलासपुर, 23 जनवरी शनिवार। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती आज सुबह 7:30 बजे बांग्ला भवन तोरवा में आयोजित की गई एवं समाज के अध्यक्ष आर एन नाथ महासचिव पल्लव धर संरक्षक एके गांगुली में उद्बोधन किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज के दिवस को पराक्रम दिवस घोषित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से प्रेरित होकर देश के सारे लोगों को देश भक्ति के लिए जागृत रहने सचेत किया इस अवसर पर समाज के ए शर्मा पी ए राय समीर चक्रवर्ती इशिता धर अर्चना दत्ता सुरेश कल्पना डे पूर्ति धर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




No comments:
Post a Comment