संसदीय सचिव ने कलेक्टर को लिखे भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्र
'हमसफर मित्र न्यूज'।
नवागढ़। संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा के नवागढ़ व नांदघाट परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया में संभावित गड़बड़ी को रोकने एवं भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए नवागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी(रा) और तहसीलदार के अगुवाई में इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए बेमेतरा कलेक्टर को पत्र लिखा है।
ज्ञात हो कि पूर्व में यहाँ पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय नेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों की आपसी मिलीभगत के चलते हर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं जिसके कारण योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय और भेदभाव होते आया है
फलस्वरूप शासन और प्रशासन की छवि धूमिल होती रही है।
माननीय संसदीय सचिव जी ने इस अराजकता और भ्रष्ट व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिये पत्र लिख कर नवा ,भ्रष्टाचार मुक्त और सुघ्घर नवागढ़ के निर्माण की ओर सार्थक कदम बढ़ाने का सराहनीय प्रयास किया है।
No comments:
Post a Comment