साइबर मितान अभियान के तहत बिल्हा में निकाली गई जागरूकता जुलूस
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिल्हा, 5 सितंबर। बिल्हा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज नगर के 'साइबर मितान' के युवाओं ने जागरूकता अभियान के तहत जुलूस निकालकर जनताओं को साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया।
आज शनिवार के दिन बिल्हा में बाजार लगने के कारण अन्य गांवों से आने वाले सभी लोगों को और दुकानदारों को मोबाइल से होने वाले धोखाधड़ी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जुलूस शनिचरी बाजार से प्रारंभ होकर नगर के गली गली में जाकर अभियान चलाया गया। जिसमे साइबर मितान के थाना स्टाफ भी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी बिल्हा डीएसपी सृष्टि चंद्राकर एवं थाना स्टाफ सहित नेहा भारती जनपद सदस्य बिल्हा, NSUI जिला सचिव राहुल राजपूत, NSUI छात्रसंघ अध्यक्ष अखिल यादव, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष विकास तिवारी, NSUI जिला महासचिव प्रिया यादव, बिल्हा विधानसभा संयोजक मोईन कुरैशी, अमन रजक,प्यारे लहरे,वासु निर्मलकर,वेदप्रकाश, जित्तू शर्मा, गणेश कुर्रे,किशन यादव,चंद्रकांत आर्मो, विक्की निषाद,शोहेब खान,रामायण यादव, चंद्रशेखर घृतलहरे, देवा भारद्वाज, राकेश जांगड़े,सूरज यादव, रोशन निषाद खेमू ध्रुव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment