लॉकडाउन में बिल्हा पुलिस ने किया मास्क वितरण
रिपोर्ट - मनितोष सरकार के साथ जेपी तिवारी
'हमसफर मित्र न्यूज'।
बिल्हा, 24 सितंबर गुरुवार। आज बिल्हा पुलिस द्वारा एक नया कारनामा किया गया। लॉकडाउन में बिल्हा पुलिस ने पत्रकार, साइबर मितान और एसपीओ के साथ मिलकर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को मास्क पहनाया और समझाइश भी दिया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर तथा तीन सवारी पर कार्रवाई कर सबसे सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया।
लॉकडाउन के आज तीसरे दिन भी बिल्हा पुलिस ने शहर के कोने-कोने तक गस्त कर जनताओं को कोविड-19 के बारे अवगत कराया और बिना जरूरी में घर से न निकलने की हिदायत दी। साथ ही चौक चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत बिना मास्क के घुमने वाले और तीन सवारी पर कार्रवाई कर जुर्माना उसूली की।
आज सुबह शनिचरी बाजार चौक में चेकिंग के दौरान बिल्हा थाना प्रभारी सागर पाठक, पत्रकार मनितोष सरकार और साइबर मितान कार्यकर्ता जेपी तिवारी सहित थाना स्टाफ के ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों ने बिना मास्क के आवागमन करने वालों को निशुल्क मास्क वितरण कर समझाइश दी। दिन भर चले चेकिंग अभियान में अवमानना करने वालों पर कार्रवाई कर सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
बिलासपुर कलेक्टर द्वारा एक सप्ताह के लॉकडाउन का आज तीसरे दिन है। जिसमें बिल्हा पुलिस ने पहला दिन केवल समझाइश दी। दुसरे दिन समझाइश के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया और आज तीसरे दिन निशुल्क मास्क वितरण कर पुलिस की छवि ऊचाईयों पर लाया।
आज देखा गया है कि नगरीय क्षेत्र के लोगों का आवागमन नहीं के बराबर रहा जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अनजाने में किसी न किसी काम से बिल्हा आना-जाना करते रहे जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा अगले 28 तारीख तक शहर न आने के लिए हिदायत दी।
पुलिस सुत्र के मुताबिक कल से चेकिंग अभियान को और भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा और जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान रखा जाएगा, जिससे कि जनता बिना किसी वजह से बाहर न निकले। लगातार तीन दिन समझाइश के बाद अगले चार दिन शक्ति से निपटने के लिए बिल्हा पुलिस तत्पर रहेंगे।
उपरोक्त कार्य में बिल्हा थाना प्रभारी श्री सागर पाठक, प्रधान आरक्षक खेम सिंह श्याम, आरक्षक दिनेश कुमार घृत लहरे, अर्जुन जांगड़े, रमेश यादव, छोटेलाल पटेल सहित थाना स्टाफ मौजूद रहे। इस कार्य में विशेष योगदान के लिए पत्रकार मनितोष सरकार (हमसफर मित्र न्यूज), साइबर मितान जेपी तिवारी, एसपीओ राहुल तिवारी, सतीश बंजारे, मो. हासिम खान आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment