डीएसपी सृष्टि चंद्राकर द्वारा सतर्कता अभियान का शुभारंभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 4, 2020

 

डीएसपी सृष्टि चंद्राकर द्वारा सतर्कता अभियान का शुभारंभ किया गया 

बिल्हा से संजय मिश्रा की रिपोर्ट 


'हमसफर मित्र न्यूज'। 

बिल्हा। बिलासपुर पुलिस द्वारा मा. आई.जी. सर एवं मा. एस.पी. सर के मार्गदर्शन में एक सतर्कता अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम है ''साइबर मितान''



उक्त सतर्कता अभियान के तहत हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच कर उन्हें मूल भूत जानकारी देते हैं जैसे कि अपना ओ.टी.पी., ओ.डी.वी., पिन कोड आदि को किसी भी अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर ना करें, ए.टी.एम. बूथ में किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कोई भी मदद ना लेवें यदि कहीं किसी व्यक्ति की मदद लेना अत्यंत ही जरूरी हो तो सिर्फ अपनें विश्वसनीय लोगों का ही मदद लें, ए.टी.एम. बूथ में दोनों हाथों का प्रयोग करें दाहिनें हाथ से पिन डालें और बाएं हाथ से पिन को कव्हर करें आप ये सोंच लीजिए कि आप के ए.टी.एम. पिन पर सभी की नजर है तथा अन्य किसी भी प्रकार के साइबर अपराधों से होनें वाले अपूरणीय क्षतियों को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर उन्हें जागरुक कर रहें है।

'हमसफर मित्र न्यूज' का संचालन बिल्हा से मनितोष सरकार द्वारा किया जाता है 

No comments:

Post a Comment