मल्हार में हो रहे हैं कोविड-19 के मुफ्त जांच, 84 से अधिक लोगों ने कराया टेस्ट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 4, 2020

 

नगर पंचायत मल्हार में हो रही कोविड – 19 की मुफ्त जांच , 84 से अधिक लोगों ने करवाए टेस्ट   

मल्हार से पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 


'हमसफर मित्र न्यूज'। 

कोरोना महामारी के दौर में ये सभी कैंप लगभग बंद हैं। लेकिन इस दौर में जहां लोग कोरोना टेस्ट करवाने से कतरा रहे हैं, वहीं इसकी जांच के लिए भी हर जगह कैंप लगाने लगे हैं। जिस कोरोना टेस्ट को करवाने के लिए निजी अस्पताल 2500 से लेकर 3000 रुपये वसूल रहे हैं, वहीं टेस्ट अब कैंप लगाकर नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों में फ्री करवाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को नगर पंचायत मल्हार मे वार्ड क्रमांक 2 गढपारा और स्कूलपारा पुलिस चौकी के पास में कोरोना टेस्ट कैंप लगाया गया। इसमें 84 लोगों ने सैंपल दिए, नगरवासियों से अपील की गई कि शिविर में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है। इसे अवश्य कराएं।

आपको बता दें कि आरबीएसके टीम द्वारा जांच शिविरों में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं।

नगर पंचायत मल्हार मे अब तक 7लोगों को पाजेटिव पाया गया इसमें 3 पुरुष, 3 महिलाएं और एक 11साल का एक बच्चा शामिल है।

No comments:

Post a Comment