एक और अभिनेत्री ने कर ली खुदकुशी
'हमसफर मित्र'। 7 अगस्त शुक्रवार।
मुंबई। कल अभिनेता समीर शर्मा की खुदकुशी की खबर के बाद आज फिर एक अभिनेत्री की खुदकुशी की खबर आ गई। भोजपुरी अदाकारा अनुपमा पाठक ने उत्तरी मुंबई के उपनगर दहिसर स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय अनुपमा पाठक का शव रविवार को उनके किराए के फ्लैट में लटका मिला। बिहार के पूर्णिया की रहने वाली अनुपमा पाठक मुंबई आकर भोजपुरी फिल्मों और टीवी शो में काम किया करती थीं।
सुत्र के मुताबिक अनुपमा ने आत्महत्या करने से 1 दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धोखा दिया गया है और अब वे किसी पर विश्वास नहीं कर पाएंगी। वीडियो में उन्होंने किसी पर विश्वास न कर पाने और मदद के लिए किसी दोस्त के न होने की बात कही थी।
जून महीने से एक्टरों के आत्महत्या जारी है। मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत के मामले से पहले ही खलबली मची है। राजपूत अपने उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे। इससे पहले राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की 9 जून को कथित रूप से एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई थी। करीब 1 महीने पहले 15 मई को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी मुंबई में अपने घर में फांसी लगा ली थी। क्राइम पेट्रोल की अभिनेता प्रेक्षा मेहता भी जान दे चुके हैं। टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा (44) भी उपनगर मलाड स्थित अपने घर में बुधवार को मृत मिले थे। ऐसा ही नहीं टिकटॉक के मशहूर स्टार श्रेया कक्कड़ भी खुदकुशी कर ली थी।

No comments:
Post a Comment