पूजा कर रहे शख्स को गोली मारकर हत्या
'हमसफर मित्र'।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में पूजा कर रहे एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में लगातार हो रहे गोलीकांड में एक बार फिर से अपराधियों ने बिहार पुलिस को चुनौती दी है। पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्रों में एक शख्स को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।सुत्र के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गाय घाट स्थित अशोक राजपथ इलाके में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। विनय कुमार पांडेय नाम के शख्स को अपराधियों ने उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वो पूजा कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पटना पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले को तहकीकात कर रही है।

No comments:
Post a Comment