मल्हार में नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दुकानों में लग रही है भीड़ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 30, 2020


मल्हार में नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग, दुकानों में लग रही है भीड़ 

मल्हार से राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। गुरुवार 30 जुलाई। 

मल्हार। नगर पंचायत मल्हार के हटरी  बाजार में खरीदारी करने आए लोग, जागरूक करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां आम दिनों की तरह ही  हटरी बाजार में भीड़ देखी जा रही है.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार के कई दिशा-निर्देश के बावजूद भी नगर पंचायत मल्हार के हटरी बाजार में आम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा हटरी बाजार में बना हुआ है.
दरअसल, नगर पंचायत मल्हार हटरी बाजार में खरीदारी करने आए लोग, जागरूक करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां आम दिनों की तरह ही बाजार में भीड़ देखी जा रही है.
वहीं, हटरी बाजार में खरीदारी करने आए एक शख्स ने कहा कि मल्हार के हटरी बाजार में भीड़ देख कर लगता है कि लोग सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर जागरूकता नहीं है. जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में कोरोना मस्तुरी ब्लॉक के आसपास गांवों मे पहुंच चूका है, इसके बावजूद भी लोगों में डर नहीं है.

No comments:

Post a Comment