नेपाल में मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग
'हमसफर मित्र'। बुधवार 29 जुलाई।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली व पार्टी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच अभी विवाद सुलझा नहीं कि चीफ जस्टिस को लेकर नया बवाल पैदा हो गया है। नेपाली सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को लेकर चीफ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर राणा के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों की संख्या में विरोध कर रहे लोग चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग की मांग कर रहे हैं। दरअसल, 2012 में पत्नी की हत्या के दोषी डीआईजी रंजन कोइराला को हाई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ डीआईजी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने डीआईजी रंजन कोइराला की बाकी सजा माफ करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है। लोगों का कहना है कि चीफ जस्टिस व डीआईजी रंजन कोइराला करीबी दोस्त हैं। इसलिए उनकी बाकी की सजा माफ कर रिहा किया गया है।
No comments:
Post a Comment