पूर्व विधायक दीलिप लहरिया के द्वारा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 24, 2020


पूर्व विधायक दीलिप लहरिया के द्वारा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट, मल्हार 

'हमसफर मित्र'। 

शुक्रवार 24 जुलाई।
   गोधन न्याय योजना नगर पंचायत मल्हार का शुभारंभ मे  मारे ओजस्वी वान पूर्व विधायक आदरणीय दीलिप लहरिया जी ने बताया की
गोधन न्याय योजना राज्य के पशुपालकों के आर्थिक हितों के संरक्षण की एक अभिनव योजना साबित होगी। पशुपालकों से गोबर क्रय करने के लिए दर निर्धारित की जाएगी। यह योजना राज्य में अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। इसके माध्यम से गांवों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

  छत्तीसगढ़ राज्य में खुले में चराई की परंपरा रही है। इससे पशुओं के साथ-साथ किसानों की फसलों का भी नुकसान होता है। शहरों में आवारा घूमने वाले मवेशियों से सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिससे जान-माल दोनांे का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि गाय पालक दूध निकालने के बाद उन्हें खुले में छोड़ देते हैं। यह स्थिति इस योजना के लागू होने के बाद से पूरी तरह बदल जाएगी। पशु पालक अपने पशुओं के चारे-पानी का प्रबंध करने के साथ-साथ उन्हें बांधकर रखेंगे, ताकि उन्हें गोबर मिल सके, जिसे वह बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सके।
पूर्व विधायक लहरिया जी ने बताया कि शहरों में आवारा घूमते पशुओं की रोकथाम, गोबर क्रय से लेकर इसके जरिए वर्मी खाद के उत्पादन तक की पूरी व्यवस्था नगरीय प्रशासन करेगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी जी ,कौशल पाण्डेय, शंकर यादव, पूर्णेन्दु तिवारी cmo, नगर अध्यक्ष अनिल कैवर्त, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, पार्षद गण,  रघुराज पान्डेय,अमित पान्डे, शेषनारायण गुप्ता राजू तिवारी और नगर के गणमान्य किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment