यूपी में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 'अॉपरेशन क्लीन' जारी
'हमसफर मित्र'। सोमवार 13 जुलाई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली। राज्य पुलिस ने अब 'अॉपरेशन क्लीन' जारी किया। यूपी पुलिस ने अबतक 10 दिन में 10 अपराधियों को गोलियों से भुन डाला है।पिछले 3 जुलाई को कानपुर के चाैबेपुर में बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारा ने यूपी पुलिस को हरकत में ला दिया और उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चौतरफा हमला शुरू किया गया। पुलिस ने पिछले दस दिनों में लगभग दो दर्जन मुठभेड़ों को अंजाम दिया है, जिसमें दस अपराधी मारे गए हैं और 15 घायल हुए हैं। 3 जुलाई को कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई। पुलिस ने कथित तौर पर घटना में शामिल दो अपराधियों को गोली मार दी। प्रकाश पांडे और अतुल दुबे की हत्या उसी दिन बिकरू गांव के बाहरी इलाके में कर दी गई थी। ये लोग मुख्य आरोपी विकास दुबे के रिश्तेदार थे। पुलिस का एक्शन यहीं नहीं रुका हमीरपुर जिले के मौदहा में 8 जुलाई को विकास दुबे के एक और साथी अमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया।
10 जुलाई को एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
तत्पश्चात 9 जुलाई को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा कानपुर में विकास का एक करीबी प्रभात मिश्रा को मार गिराया था। प्रभात को एक दिन पहले फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने दावा किया कि प्रभात को जिस वाहन से उसे कानपुर लाया जा रहा था। वह वाहन रास्ते में पंचर हो गया था और प्रभात ने भागने की कोशिश की। उसे एक मुठभेड़ में मार दिया गया था। उसी दिन हिस्ट्रीशीट विकास दुबे गिरोह के एक अन्य सदस्य बुआन दुबे की इटावा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह वाहनों की जांच के लिए नहीं रुका था।इसके बाद 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे की 10 जुलाई को कानपुर के बाहरी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की थी।
एक और अपराधी पन्ना यादव भी मारा गया
वहीं राज्य में दूसरे अन्य मामलों के भी खूंखार अपराधी मारे गए हैं। दीपक गुप्ता भदोही में एक मुठभेड़ में मारा गया। बबलू की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई और बहराइच में एक और अपराधी पन्ना यादव मारा गया। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की पाॅलिसी को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और हमने हर जिले में टाॅप टेन क्रिमिनल्स की पहचान की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

No comments:
Post a Comment