गोधन न्याय योजना की विधिवत प्रारंभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 20, 2020


गोधन न्याय योजना की विधिवत प्रारंभ 

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र'। सोमवार 20 जुलाई। 

नवागढ़-छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना की  विधिवत शुरुआत हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर समूचे छत्तीसगढ़ के साथ साथ नवागढ़ ब्लॉक में भी किया गया,इस योजना के शुरुआत के लिए कांग्रेस कमेटी के तरफ से कांग्रेसी पदाधिकारियो और कार्यकर्त्ताओ को जवाबदारी सौंपी गई थी।

   नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जेवरा एन(देवरी) पंचायत में नवागढ़ नपं के पूर्व पार्षद अमित जैन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश जायसवाल को दिया गया था।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित जैन ने सरकार की इस महती योजना से गोपालकों के साथ ही किसानो को होने वाले फायदे और अतिरिक्त आय के बारे में बताते हुए कहा की इस योजना से  पशुपालको की आय में वृद्धि होगी,पशुधन विचरण और खुले में चराई पर रोक लगेगा,दुर्घटना में कमी आयेगी,इस योजना के क्रियान्वयन से जैविक खेती को बढ़ावा के साथ ही ग्रामीण व शहरी स्तर में रोजगार के नए अवसर भी मिलेगा,गौ पालको को आर्थिक लाभ मिलेगा, अभी वर्तमान में प्रदेश में कुल 2408 गौठान बनाये गए जिसमे से हमारे नवागढ़ ब्लॉक में भी 15 ग्राम पंचायतो में भी इस योजना का शुरुआत किया गया है।

   कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रितेश तिवारी ने भी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में उपस्थित लोगो को विस्तार से बताया।

   कार्यक्रम में  वरिष्ठ नेता राकेश जायसवाल के साथ ,जनपद सदस्य संतोष साहू,सरपंच शशिकिरण घृतलहरे,सरपंच गोपालपुर,कृषि विस्तार अधिकारी संजय मानिकपुरी,सचिव नाथूराम साहू सहित पंचगण,वरिष्ठ नागरिको के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment