काम करने गई महिला को खेत में हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 22, 2020


काम करने गई महिला को खेत में हत्या 

'हमसफर मित्र'। 

मस्तुरी। बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्रों में हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को फिर एक हत्या का मामला सामने आया है। मस्तूरी से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम वेद परसदा मैं खेत पर काम करने गई एक महिला की हत्या कर दी गई है।

   मंगलवार की सुबह 10 बजे वेद परसदा के नयापारा निवासी जगदीश विश्वकर्मा खेत में काम करने के लिए अपने बीवी को लेकर गया हुआ था। उसके बाद दोपहर बाद जब मां घर नहीं पहुंची तो उसके बेटों ने खेत में मां को ढूंढने के लिए गया, जहां वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। खेत में उसके मां की लाश पड़ी हुई थी। और पिता मौके से फरार फरार था। इसी अंदाजा से मृतक के परिजन व उसके पुत्रों का कहना है कि पिता आदतन शराबी था किसी बात को लेकर खेत में झगड़ा हुआ होगा और शराबी ने मां को फावड़े से सर पर बार कर वहां से भाग निकला होगा।

   हत्या की खबर मिलते ही ग्राम वासियों में सनसनी फैल गयी। मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं पति मौके से फरार है जिसकी पतासाजी मस्तूरी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है पुलिस जांच में जुटी हैं।

No comments:

Post a Comment