विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर, चार पुलिसकर्मी भी घायल
'हमसफर मित्र'। शुक्रवार 10 जुलाई।
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के पास बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी 5 लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर जैसे ही कानपुर क्षेत्रों में पहुंची, विकास दुबे ने गाड़ी में सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीनने लगा। इसी बीच संतुलन बिगड़ने के बाद गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटते ही विकास दुबे पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुरक्षाकर्मी उसे लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम होने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।उज्जैन से कानपुर तक का लाइव अपडेट :-
समाजवादी पार्टी ने ट़वीट कर कहा कि विकास दुबे के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउंटर हो गया जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों का पर्दाफाश होता। विकास दुबे के जरिए उन सभी को बचाने की कोशिश की है जो नेक्सेस में उसके मददगार रहे ? आखिर उन सत्ताधीशों पर कार्रवाई का क्या जिनका नाम उसने स्वयं लिया ?
* विकास दुबे के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स हैलट अस्पताल पहुंची।
* प्रियंका गांधी ने कहा :- अपराधी का अंत हो गया हैं, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या होगा ?
* सीने और कमर में लगीं गोलियां :- विकास दुबे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके सीने और कमर में दो गोली लगीं थी।
* कानपुर हैलट अस्पताल में विकास की बॉडी को सील कर दिया गया है। कोरोना टेस्ट के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा विकास शव।
* कानपुर के एसपी वेस्ट डॉ. अनिल कुमार ने बताया
पुलिस वाहन पलटने के बाद पुलिस की पिस्टल छीन कर विकास दुबे भागने लगा। एसकार्ट में पीछे लगी गाडिय़ों में तैनात कानपुर एसटीएफ और पुलिस के जवानों ने घेराबंदी की और विकास दुबे को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल विकास दुबे की हैलट अस्पताल में मौत हो गई।
* मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल, उर्सला अस्पताल रेफर
विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में नवाबगंज एसओ रमाकांत पचौरी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को कल्याणपुर सीएससी से उर्सला अस्पलात भेज दिया गया है।
* कानपुर शहर से 17 किमी पहले विकास दुबे को ला रहा पुलिस वाहन हल्की बारिश के बीच भौंती हाईवे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया था।
* उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कार नही पलटी सरकार पलटने से बचाई गई है ।


No comments:
Post a Comment