शादी के लड्डू खाकर 75 भाजपा नेता कोरोना संक्रमित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 14, 2020


शादी के लड्डू खाकर 75 भाजपा नेता कोरोना संक्रमित 

'हमसफर मित्र'। 

   पटना. बिहार के भाजपा मुख्यालय में आज कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ। एक भाजपा नेता ने शादी के लड्डू खिलाकर 75 नेताओं को संक्रमित कर दिया।

   बिहार में भाजपा के 75 नेता आज कोरोना संक्रमित पाए गए। सोमवार को सभी नेताओं का सैंपल कलेक्ट किया गया था और जब आज सब की रिपोर्ट आई तो चौंकाने वाली थी। 100 में 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। शादी के लड्डू ने कोरोना विस्फोट करा दिया।

   असलीयत, बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह की शादी की सालगिरह 8 जुलाई को थी। सभी नेताओं ने उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी और मिठाई खाने की अपेक्षा की। अरविंद सिंह ने आनन-फानन में लड्डू मंगाया और अपने हाथों से सभी नेताओं को खिलाने लगे। सभी में एक बार फिर से उन्हें शादी की बधाई दी। लेकिन अगले ही दिन जब अरविंद सिंह का कोरोना टेस्ट हुआ तो  वह संक्रमित पाए गए। अब सभी नेता इस बात को लेकर दहशत में हैं कि कहीं अरविंद सिंह के शादी के लड्डू के कारण तो कोरोना संक्रमण नहीं हुआ।

संक्रमित नेता बैठक में हुआ था शामिल


   जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को ही बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने क्षेत्रीय बैठक बुलाई थी। इस क्षेत्रीय बैठक में महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक संजय राम पहुंचे थे। संजय राम की तबीयत लगातार खराब चल रही थी। वह बैठक में शामिल तो हुए ही साथ ही घूम-घूम कर बीजेपी कार्यालय में सभी नेताओं से मिले भी। अगले ही दिन जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह भी पॉजिटिव पाए गए। उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि पटना एम्स में उनको भर्ती कराना पड़ा। अब बीजेपी के नेता इस बात से भी दहशत में है कि कहीं संजय राम ने तो उन्हें संक्रमित नहीं कर दिया।

भूपेंद्र यादव ले रहे थे क्षेत्रीय बैठक


   भाजपा कार्यालय में लगातार वर्चुअल रैली और क्षेत्रीय बैठक चल रही थी। क्षेत्रीय बैठक बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ले रहे थे। इस बैठक में अलग-अलग जिलों के जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधायक, पूर्व विधायक, सहित जिला के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे थे। भूपेंद्र यादव ने लगातार क्रमवार तरीके से सभी  जिलों की बैठक की। अब जब 75 लोग संक्रमित पाए गए हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि यह 75 संक्रमित लोग पिछले 7 दिन में किन-किन लोगों से मिले हैं। फिलहाल बीजेपी ऑफिस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment