पांचवें दिन भी जारी रहा हिन्दू महासभा का धरना प्रदर्शन
'हमसफर मित्र'। शुक्रवार 31 जुलाई।
पिछले दिनों तखतपुर क्षेत्रों में हुए गायों की मौत को लेकर एक सप्ताह का धरना प्रदर्शन हिन्दू महासभा द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को 5 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। राज्य के हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब तलब करने को कहा।अखिल भारत हिंदू महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी जी के पाँचवे दिन हड़ताल की सूचना एवं माँग पर आज पाँचवे दिन बयान जारी किया जो इस प्रकार हैं -
गौ माता की मृत्यु का जवाबदार कौन भूपेश बघेल की सरकार जवाब दे :- हितेश तिवारी
1:- गाय की मृत्यु जो हुई है तखतपुर के मेड़पार में इस पर गौ सेवा आयोग हो या शासन हो सभी अपनी अपनी औपचारिक जाँच कर के अपने कार्यों की उपेक्षा कर के यह एक दिन साबित कर देगा शासन की लगभग 47 गायों की मृत्यु एक प्राकृतिक कारण से अपने आप हुई हैं इसमें कोई दोषी नहीं होगा और शासन लीपापोती कर के बाहर आएगी, पर हिंदू महासभा की माँग है जिसने भी गौ माता को मृत्यु का ज़िम्मेदार हैं इस पर भूपेश सरकार ज़मीन में उतरें ओर जाँच करें ओर वास्तविकता से अवगत करवाये। हिंदू जनता को ओर जो ज़िम्मेदार हैं गौ माता की मौत का उसकी घोषणा जल्द से जल्द करें उनको सज़ा तक पहुँचाने का ज़िम्मेदारी लें ताकी भविष्य में इसकी पुनरवृत्ति न हो सके।
गौ माता कि हुई मृत्यु का कौन हैं ज़िम्मेदार इस बात को याद दिलाते हुए हितेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा ने भूपेश सरकार को घेरा हैं।
हितेश तिवारी - 7049456789
No comments:
Post a Comment